एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये

0
313
Police registered a case against unknown person for cheating
Police registered a case against unknown person for cheating
  • पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

गांव जोड़ियां निवासी रमेश कुमार का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात व्यक्ति ने उसके अकाउंट से 48 हजार रुपये निकाल लिए। उसे जब इस बात का पता चला तो उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव जोड़ियां निवासी रमेश कुमार ने गांधी नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका एसबीआई बैंक में खाता है। वह 9 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे रादौर रोड स्थित कैंप एसबीआई के एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। इस दौरान वहां पर उसे एक व्यक्ति मिला। आरोपित ने धोखे से उसका एटीएम चोरी कर लिया। इस दौरान आरोपित ने उसके अकाउंट से 48 हजार रुपये निकाल लिए। उसके मोबाइल पर जब पैसे निकलने का मैसेज आया तो यह देख कर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उसने इस बारे बैंक में जाकर अधिकारियों से बात की और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन