Aaj Samaj (आज समाज),Harsh Firing Case,पानीपत : सनौली थाना क्षेत्र के गांव तामशाबाद में वारदात होने के चार दिन बाद पुलिस का खुफिया तंत्र की नींद खुली। पुलिस ने चार दिन बाद मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है। जानकारी अनुसार घटना वाले दिन सनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने मामला संज्ञान में न होने की बात कही थी। साथ ही कहा था कि अगर मामले की शिकायत मिलेगी, तो कार्रवाई करेंगे। लेकिन, चार दिन भी इसमें किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।
इसके बाद पुलिस थाना के सुरक्षा एजेंट की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 285 के तहत केस दर्ज किया है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि वह थाना में बतौर सुरक्षा एजेंट है। उसे अपने सूत्रों से पता लगा कि 10 मार्च को गांव तामशाबाद में तामशाबाद निवासी रविंद्र के पोते के कुआं पूजन के समारोह में रविंद्र ने अपनी बंदूक से हवाई फायर किए। जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल है। इसलिए रविंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की है।
क्या था मामला
तामशाबाद में एक कुआं पूजन के कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। फायरिंग में एक गोली जमीन में लगी। जिससे निकला छर्रा वहां खड़ी उसकी भाभी को लग गया। जिससे वह घायल हो गई थी। आनन-फानन परिजन उसे संजय चौक स्थित एक निजी अस्पताल ले गए थें। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। कुछ ठीक होने पर परिजन उसे घर वापस ले आए थे।