प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Police Recovery Van Accident: पुलिस की रिकवरी वैन को कर्मचारी अपने लिए प्रयोग कर रहे हैं। थाना छप्पर थाना क्षेत्र में गांव सारन के पास इसी तरह की रिकवरी वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे रास्ता जाम हो गया।(Police Recovery Van Accident) इस मामले में थाना छप्पर थाना पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस अंबाला के सब इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह की शिकायत पर सिपाही कुलविद्र सिंह, देशराज और हरिंद्र सिंह पर केस दर्ज किया है।

पुलिस की रिकवरी वैन को लापरवाही से चला रहे थे पुलिस कर्मचारी Police Recovery Van Accident

शिकायत में आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारी पुलिस की रिकवरी वैन को लापरवाही से चला रहे थे और उसका गलत प्रयोग कर रहे थे। नियमानुसार रिकवरी वैन को दूसरे जिले में नहीं लेकर जा सकते। जबकि इन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अंबाला क्षेत्र में थी।
इसके बावजूद वह रिकवरी वैन को यमुनानगर सीमा में लेकर आए और अपने साथी कर्मचारियों को उसके घर पर छोड़ने जा रहा थे। इसी दौरान गांव सारन के पास रिकवरी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई । इसमें गाड़ी को नुकसान हुआ है। इस मामले में केस दर्ज किया है।
-थाना छप्पर