नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला पुलिस द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र से एक आरोपित को 851 ग्राम मादक प्रदार्थ गांजा के गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला भर में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर महेंद्रगढ़ पुलिस ने मौहल्ला बास महेंद्रगढ़ से छापामारी कर एक युवक रिंकू को काबू किया है। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए और स्पेशल स्टाफ इंचार्ज को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। जिनके तहत थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में छापामारी कर नशीला पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया और करीब 851 ग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मौहल्ला बास महेंद्रगढ़ में एक मकान से रैड कर 851 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि रिंकू वासी मौहल्ला बास अपने मकान पर नशीला पदार्थ गांजा बेचने का काम करता है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को गांजे सहित पकड़ा जा सकता है। पुलिस की टीम ने आरोपित उपरोक्त के मकान पर रैड की। मकान की तलाशी लेने पर कमरे में रखे कूलर से बरामद एक पॉलिथीन में गांजा बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर 851 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना शहर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और नशीले पदार्थ गांजे को जब्त कर लिया गया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया। आरोपित पर पहले भी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
ये भी पढ़ें : बिक रहीं मिलावटी मिठाई, आप भी रहें सावधान
Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी डांस क्वीन सपना चौधरी एक बार फिर अपने फैंस के…
कई उद्देश्यों को पूरा करता है वाणिज्य दूतावास : जयशंकर Bengluru News, (आज समाज), बेंगलुरु:…
Bigg Boss 18 Finale: शो बिग बॉस 18 का सफर अपने आखिरी पड़ाव पर है।…
Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी…
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने…
बहन अंजू की शिकायत पर मामला दर्ज Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक…