नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने कनीना क्षेत्र में एक गाड़ी से करीब 10 लाख रुपए की कीमत का 10 क्विंटल 75 किलो 200 ग्राम तांबा बरामद कर जब्त किया है। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम गश्त के दौरान सेहलंग बस अड्डा पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली की दादरी से एक स्कॉर्पियो गाड़ी अवैध तांबा के तार भरकर सेहलंग के रास्ते से रेवाड़ी जाएगी। सूचना के आधार पर टीम द्वारा गांव स्याना के पास वाहन चैकिंग शुरू कर दी।
तांबा के कोई कागजात पेश नहीं कर सके
चैकिंग के दौरान टीम ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाकर चैक किया, गाड़ी चालक से गाड़ी के कागजात पूछने पर वह कोई कागजात पेश नहीं कर सका। गाड़ी चैक करने पर गाड़ी में पीछे कंबल के नीचे तांबा के तार रखे हुए थे। इस पर टीम द्वारा गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से तांबा के कागजात दिखाने बारे कहा तो वह कोई कागजात पेश नहीं कर सके। सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाड़ी का चालान कर इंपाउंड किया गया और गाड़ी से बरामद 10 क्विंटल 75 किलो 200 ग्राम तांबा को चोरी का सामान होने के शक के आधार पर 102 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें : गांव सिसोठ में आवारा घूम रही गायों में मिला लंपी रोग
ये भी पढ़ें : मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 को मैराथन व हॉकी खेल का होगा आयोजन
ये भी पढ़ें : भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित ह्रदय जांच कैंप में 66 मरीजों की हुई जांच