Hisar News: एचएससी अधिकारी यौन शोषण केस में पुलिस ने पीड़ित के बयान किए दर्ज

0
91
एचएससी अधिकारी यौन शोषण केस में पुलिस ने पीड़ित के बयान किए दर्ज
Hisar News: एचएससी अधिकारी यौन शोषण केस में पुलिस ने पीड़ित के बयान किए दर्ज

सस्पेंड एचएससी अधिकारी बिना परमिशन हेडक्वार्टर नहीं सकेगा छोड़
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में अधिकारी द्वारा कर्मचारी का यौन शोषण करने का एक ओर मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी एचएससी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस प्रकरण से संबंधित वीडियो सामने आने पर गत दिवस ही सस्पेंड कर दिया था। हिसार के सिविल लाइन थाने में दर्ज केस में पुलिस ने आज पीड़ित कर्मचारी के बयान दर्ज किए है। पुलिस द्वारा इस प्रकरण से संबंधित वीडियो की भी जांच की जा रही है। आरोपी एचएससी अधिकारी कुलभूषण बंसल हिसार के हांसी में एसडीएम के पद पर तैनात था। अब वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के आॅफिस में सेवाएं देंगे। चीफ सेक्रेटरी की परमिशन के बिना वह हेडक्वार्टर नहीं छोड़ पाएंगे। वहीं इससे कुछ दिन पहले पुलिस विभाग के एक एसपी पर भी महिला पुलिस कर्मियों का यौन शोषण करने के आरोप लग चुके है। जिसकी आज एडीजीपी ममता सिंह कर रही है। एचएससी अधिकारी पर आरोप लगाते हुए पीड़त ने बताया कि अधिकारी उसे डराकर उसके पास से अपने प्राइवेट पार्ट की मसाज करवाई।

जब उसे इसका विरोध किया तो उसे पिस्तौल से डराया। लेटर के साथ पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एससी आयोग, सीएम विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित में की है। पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है। इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है। इसके बाद हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई। फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने शिकायत में कहा कि वह 2020 से मसाज का काम कर रहा है। अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था।

नौकरी से निकालने और जान से मारने की दी धमकी

करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। उसने मुझे खुजली करने को भी कहा। जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवक ने बताया कि वह पब्लिक हेल्थ में स्वीपर के तौर पर काम करता हूं। इसी अधिकारी ने ने मुझे नौकरी पर लगाया था, इसलिए वह पिस्तौल दिखाकर मुझे नौकरी से हटवाने की धमकी देता था।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी सरकारी व सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में निशुल्क होगा मोतियाबिंद का आपरेशन: नायब सैनी