Police rained JNU students, marching towards Rashtrapati Bhavan: जेएनयू छात्रों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, राष्ट्रपति भवन की ओर कर रहे थे मार्च

0
300

नई दिल्ली। जेएनयू के छात्र-छात्राएं एक बार फिर से फीस वृद्धि को लेकर विश्वविद्यालय से सड़क पर आ गए। उन्होंने फीस वृद्धि को लेकर संसद तक मार्च निकालने की अपील की। इस प्रशासन काफी सख्त दिखा। पहले ही प्रदर्शन को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए थे। प्रदर्शन के कारण उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय और लोक कल्याण मार्ग के मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। जबकि जेएनयू कैंपस के बाहर भारी फोर्स तैनात की गई है। पुलिस ने परिसर से निकलने के सारे रास्ते बंद कर दिए थे लेकिन फिर भी छात्र छोटे-छोटे समूहों में बाहर आ गए और प्रदर्शन के लिए आगे बढ़े। इधर लोक कल्याण मार्ग ओर उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनें नहीं रुक रहीं हैं। इन सभी स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट भी बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि छात्रों का समूह राष्ट्रपति भवन की ओर बढ़ रहा था जिस पर पुलिस ने लाठियां बरसार्इं। राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे छात्रों पर पुलिस ने सरोजिनी नगर के पास रोका और लाठियां बरसार्इं।