Aaj Samaj (आज समाज),Police Raided Dhabas And Hotels,पानीपत : नेशनल हाईवे पर सोमवार शाम के समय गांव पट्टीकल्याणा में स्थित ढाबे व होटलों पर देह व्यापार की सूचना मिलने पर हल्दाना चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ छापे मारे। छापे के दौरान चौकी इंचार्ज ने रिकॉर्ड चेक करते हुए कर्मचारियों से पूछताछ की वहीं एक ढाबे पर कमरे में कुछ युवक शराब पीते नजर आए, जिन्हें फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया। इस बारे हल्दाना चौकी इंचार्ज राजबीर आंतिल ने बताया कि हाईवे पर गांव पट्टीकल्याणा में जगह-जगह होटल व ढाबे खुले हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि ढाबे व होटलों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसको लेकर मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार शाम के समय भारी पुलिस बल के साथ सभी होटल व ढाबों पर छापेमारी की गई जिसमें रिकॉर्ड को चेक करने के साथ मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करते हुए सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही एक ढाबे पर कमरे में कुछ युवक शराब पीते हुए पाए गए जिन्हें फटकार लगाते हुए वहां से भगा दिया। उन्होंने बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा।