सुपर मॉल स्थित स्पा सैंटरो पर पुलिस ने की रेड

0
351
Police raid on Spa Santro located in Super Mall
Police raid on Spa Santro located in Super Mall

इशिका ठाकुर ,करनाल:
करनाल का सुपर मॉल कई बार पुलिस द्वारा की गई रेड के कारण लगातार सुर्ख़ियो में बना हुआ है। सुपर मॉल में कई स्पा सेंटर चल रहे हैं जिनमें स्पा के नाम पर धड़ल्ले से अनैतिक कार्य चलाए जा रहे हैं।

11 युवतियों और 4 युवकों को लिया हिरासत में

सुपर माल स्थित स्पा सेंटर में पहले भी कई बार पुलिस द्वारा छापेमारी की जा चुकी है बावजूद इसके स्पा सेंटर के संचालकों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सुपर माल से कुछ कदम दूर ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय होने के बावजूद इन स्पा संचालकों को कोई भी पुलिस का भय नहीं है। यही कारण है कि पुलिस द्वारा बार-बार रेड किये जाने के बाद भी स्पा संचालक वेश्यावृत्ति जैसे कार्यों में लिप्त रहते हैं।

Police raid on Spa Santro located in Super Mall
Police raid on Spa Santro located in Super Mall

आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पुलिस ने सुपर मॉल स्पा सेंटर पर की गई रेड में पुलिस ने मौके पर 11 महिलाओं तथा चार पुरुषों को मौके पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। स्पा सेंटर से पुलिस ने छापेमारी में कई वेश्यावृत्ति की से जुड़े साक्ष्य भी बरामद किए।

पुलिस ने की तीन स्पा सेंटर पर रेड

मामले पर जानकारी देते हुए करनाल डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपर मॉल स्थित स्पा सेंटर में वेश्यावृत्ति का कार्य चलाया जा रहा है सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर रेड मारी, रेड के दौरान स्पा सेंटरों से वेश्यावृत्ति से जुड़ी कई चीजें बरामद की गई। उन्होंने बताया कि सुपर मॉल में 9 स्पा सेंटर चल रहे हैं जिनमें से पुलिस ने तीन स्पा सेंटर पर रेड की है। डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि मौके पर 11 महिलाओं तथा 4 पुरषों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे मामले पर पूछताछ करते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें – गर्मी के मौसम में जाने शहतूत खाने के कुछ फायदे, आज ही खाना शुरू करें

यह भी पढ़ें –संडे स्पेशल रेसिपी : पनीर भुर्जी सैंडविच

यह भी पढ़ें – नारायण सेवा का 39वां दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह 25-26 को

Connect With Us: Twitter Facebook