स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 3 लड़कियों को मुक्त कराया
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर रेड कर 2 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है। इन पर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार कराने का आरोप है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 3 लड़कियों को भी मुक्त कराया है। स्पा सेंटर पर पुलिस की टीम ने फर्जी ग्राहक बनकर रेड की। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर लिया है। चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, मुक्त कराई गई तीनों लड़कियों के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए हैं।
दिल्ली बाईपास रोड पर बना हुआ है स्पा सेंटर
सहायक पुलिस अधीक्षक वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली बाईपास स्थित एक स्पा सेंटर में अवैध रूप से देह व्यापार चल रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उप पुलिस अधीक्षक गुलाब के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और टीम को स्पा सेंटर की तरफ रवाना किया गया। टीम ने स्पा सेंटर पर पहुंचकर छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ लिया।
लड़कियों से जबरदस्ती कराया जाता था देह व्यापार का धंधा
दिल्ली बाईपास स्थित स्पा सेंटर में पुलिस टीम का एक कर्मी फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर के अंदर गया। थाना अर्बन एस्टेट व थाना महिला द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन कर एक-साथ अलग-अलग स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटलों में कार्यरत दो युवती व दो युवकों को काबू किया गया। इसके अलावा स्पा सेंटर से तीन युवतियों को भी मुक्त कराया गया, जिनसे जबरदस्ती देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Weather: जम्मू के भद्रवाह व आसपास के इलाकों में ताजा बर्फबारी
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में हो सकती है बारिश