Batala Crime News : बटाला में नशा तस्करों के गढ़ में पुलिस की रेड

0
156
Batala Crime News : बटाला में नशा तस्करों के गढ़ में पुलिस की रेड
Batala Crime News : बटाला में नशा तस्करों के गढ़ में पुलिस की रेड

सबसे हॉट स्पॉट क्षेत्र शेखूपुरा सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी

Batala Crime News (आज समाज), बटाला/चंडीगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बटाला पुलिस ने बड़ा अभियान चलाते हुए जिले के उन क्षेत्रों में रेड की जोकि नशा तस्करी के लिए हॉट स्पॉट माने जाते हैं। इस दौरान जिला पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई टीमों के रूप में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया।

नशा तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत बटाला पुलिस ने शहर के नशा प्रभावित इलाकों में छापेमारी कर संदेहास्पद व्यक्तियों से पूछताछ की है।

110 मामले दर्ज किए, 175 तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि आज गांव शेखूपुरा समेत पुलिस जिला बटाला के विभिन्न क्षेत्रों में एसपी, डीएसपी और एसएचओ की अगुवाई में पुलिस ने संदेहास्पद लोगों की तलाशी ली, साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर भी जांच की गई। एसएसपी बटाला ने कहा कि बटाला पुलिस ने नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है, जिसके चलते मार्च महीने में नशे के कारोबारियों के खिलाफ 110 मामले दर्ज किए गए और 175 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा 15 नशा पीड़ितों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कर उनका इलाज करवाया जा रहा है, और इन्हें स्किल डेवलपमेंट के जरिए रोजगार के योग्य बनाया जाएगा।

नशा तस्करों की संपत्ति की जाएगी कुर्क

एसएसपी ने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस गलत कारोबार को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नशा तस्करों द्वारा नशे के कारोबार से बनाई गई संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस मौके पर एसपी (डी) गुरप्रीत सिंह सहोता, डीएसपी (नारकोटिक्स) हरीश बहल, डीएसपी परमवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद था।

ये भी पढ़ें : Punjab News : बुड्ढे नाले की सफाई में अब आएगी तेजी

ये भी पढ़ें : Punjab News : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी, 56 गिरफ्तार