संदिग्ध व आपत्तिजनक सामान बरामद, कोर्ट ने तीन दिन के रिमांड पर भेजा
Punjab Breaking News (आज समाज), अमृतसर : श्री दरबार साहिब के बाहर अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला करने के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दिन में पुलिस ने चौड़ा के घर पर भी रेड की जहां से पुलिस को काफी संदिग्ध और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
हालांकि पुलिस के तरफ से बरामद किए सामान की कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। वहीं जब चौड़ा को अदालत में पेश करने के लिए ले जाया गया तो वहां एक महिला मिठाई लेकर चौड़ा का मुंह मीठा कराने पहुंच गई। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद महिला ने काफी हंगामा किया।
पुलिस पूछताछ में किया था सनसनीखेज खुलासा
शिअद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला करने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पुलिस पूछताछ में नारायण सिंह चौड़ा ने बताया कि उसका टारगेट सिर्फ सुखबीर सिंह बादल ही था। उसे इस बात का दुख है कि वह अपने निशाने से चूक गया। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह सुखबीर बादल को पंथ का गद्दार मानता था।
इसी वजह से आरोपी चौड़ा ने सुखबीर बादल की हत्या की कोशिश की। उसने बताया कि चौड़ा भाई जसपाल सिंह सिधवां चौड़ समेत कई सिखों की हत्या और श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करवाने में बादल परिवार के सदस्यों को जिम्मेदार मानता था। चौड़ा ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने अपना गुनाह श्री अकाल तख्त के सामने कबूल किया है। जिसके बाद वह सुखबीर सिंह बादल की हत्या करना चाहता था। उसने इसी के चलते गोली चलाई लेकिन उसका निशाना चूक गया।
कौन है नारायण सिंह चौड़ा
नारायण सिंह चौड़ा डेरा बाबा नानक का रहने वाला है और वह दल खालसा का सदस्य बताया जा रहा है। आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है और वह प्रदेश में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का पाकिस्तान से पुराना व गहरा रिश्ता रहा है। वह 1984 में पाकिस्तान गया था। इसके बाद वह वहां से आकर आतंकवाद के शुरूआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है।
ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सदियों से कर रहे सीमाओं की रक्षा : सीएम
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : कल से बदलेगा पंजाब का मौसम