Punjab Crime News : पुलिस की छापेमारी, 11.5 लाख नशीली गोलियां बरामद

0
77
Punjab Crime News : पुलिस की छापेमारी, 11.5 लाख नशीली गोलियां बरामद
Punjab Crime News : पुलिस की छापेमारी, 11.5 लाख नशीली गोलियां बरामद

85 एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारियों की अगुवाई में 180 टीमों ने 537 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : युद्ध नशों विरूद्ध अभियान के 51वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 79 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.5 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल, 690 ग्राम हीरोइन और 4.40 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। इस प्रकार केवल 51 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 6822 हो गई है।

यह आपरेशन डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया। जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

1400 से अधिक पुलिस कर्मियों ने लिया भाग

आपरेशन के विवरण देते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 85 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मियों की भागीदारी वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 483 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप राज्यभर में 52 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे कहा कि दिनभर चले इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 537 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति -इन्फोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के हिस्से के रूप में आज सात व्यक्तियों को नशा मुक्ति और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राजी किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अमृतपाल को कानून के खिलाफ जेल में रखा : तरसेम सिंह

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में अब नहीं होगी पेयजल की किल्लत