Police punished morning walkers : पुलिस ने लॉकडाउन में मॉर्निंग वॉक करने वालों को सड़क पर कराया योगा

0
260

पुणे। देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कोशिश की जा रही है कि कोरोना वायरस से लड़कर इसे जल्द से जल्द हराया जा सके। इन सबके बीच लॉकडाउन के उल्लंघन करने वाले भी सामने आ रहे हैं। कई लोग इस लॉकडाउन में मार्निंग वाक पर निकल रहे हैं जिसे सजा के तौर पर महाराष्ट्र पुलिस ने सड़क पर ही योगा करवाया। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। वहां लॉकडाउन में कठोरता बरती जा रही है। महाराष्ट्र के पुणे में बिबवेवाडी इलाके में बड़ी संख्या में मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए। जिसके बाद पुलिसवालों ने सजा के तौर पर उनसे बीच सड़क पर ही योगा करवाया। इसका वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।