यमुनानगर: जिला में मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस

0
312

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निदेर्शानुसार जिला यमुनानगर की पुलिस ने आज पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। जिला के सभी थाना प्रबंधक नेअपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त निकाली। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की ओर से गश्त की गई। इसके तहत मुख्य मार्गों, गलियों, बाजारों व अन्य भीड़-भाड़ वाले महत्तवपूर्ण स्थानों पर पुलिस की पैदल गस्त टीमें निकली। जिससे लोग खुद को सुरक्षित समझे। पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि बाजारों में भीड़ अधिक होती है। इसलिए ही पुलिस प्रेजेंस डे मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस उनके बीच में है। विशेषकर कमजोर वर्ग खुद को असुरक्षित न समझे तथा अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखकर अपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना है। सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने गश्त की।
थाना शहर यमुनानगर क्षेत्र में थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने पैदल गश्त की। इसके तहत पुलिस टीमें कमानी चौक से नया फव्वारा चौक, रेलवे स्टेशन चौक, विश्वकर्मा चौक, सहारनपुर रोड पर खजूरी मोड, मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक, नया फव्वारा से मधु चौक, कन्हैया साहिब चौक से कमानी चौक, प्यारा चौक से नेहरू पार्क होते हुए कैप्सन शोरूम तक, टी प्वाइंट यमुना क्लब से मेट्रो होटल तक, मीरा बाइ बाजार के अंदर खेड़ा बाजार, छोटी लाइन, बस स्टैंड से सरणी चौक से होते हुए मेरठ फाइन टेलर माडल टाउन तक, नया फव्वारा चौक से खालसा कालेज, जिंदल पार्क होते हुए महावीर चौक तक, खालसा कालेज से टी प्वाइंट चिट्टा मंदिर रोड व प्यारा चौक से माडल कालोनी होते हुए टी प्वाइंट चिट्टा मंदिर रोड तक, मधु चौक से माडल कालोनी होते हुए टी प्वाइंट चिट्टा मंदिर रोड तक व तेजली रोड जगाधरी से सेक्टर-17 चौराहा तक पैदल गश्त की गई।