रोहतक में मना पुलिस उपस्थिति दिवस : Police Presence Day Celebrated In Rohtak

0
347
Police Presence Day Celebrated In Rohtak
Police Presence Day Celebrated In Rohtak

संजीव कौशिक, रोहतक:
Police Presence Day Celebrated In Rohtak: पुलिस ने आज पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशानिर्देशों और एसपी उदय सिंह मीना के नेतृत्व में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभियान चला। इसके दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रही। अभियान के तहत पुलिस ने विशेष रूप से गश्त, नाकाबंदी और चेकिंग हुई।

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना था उद्देश्य (Police Presence Day Celebrated In Rohtak)

अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, जिससे कि आमजन अपने आपकों सुरक्षित महसूस कर सके। रोहतक पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि हरियाणा पुलिस की ओर से चले विशेष अभियान ह्लपुलिस उपस्थिति दिवसह्व पर सभी प्रभारी थाना/चौकी को अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी पुलिस अधिकारी व जवानों ने गश्त, नाकाबंदी और चेकिंग में मौजूद रहे है। बाजार और भीड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई है।

इन इलाकों में की गई गश्त (Police Presence Day Celebrated In Rohtak)

पुलिस ने भीड़भाड़ वाले बाजार जैसे किला रोड, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, गोहाना अड्डा, शोरी मार्केट, गांधी कैंप मार्केट और डी-पार्क स्थानों पर पैदल गश्त की। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया है। गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है कि संदिग्घ व्यक्ति या वस्तु मिलने पर तुरंत ङायल 112 या निकटतम पुलिस थाना/चौकी में सूचना दे। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित व आवश्यक कार्यवाही की जाएगी व सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

Read Also : बांबे डाक यार्ड में शहीद कर्मचारियों को श्रद्धांजलि : Bombay Postal Yard

Connect With Us : Twitter Facebook