रोहतक पुलिस ने मनाया “पुलिस उपस्थिति दिवस” Police presence Day

0
405
Police presence Day
Police presence Day

Police presence Day

HEADLINES

* पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग कर दर्ज कराई उपस्थिति
* संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलने पर तुरंत ङायल 112 या निकटतम पुलिस थाना/चौकी में दे सूचना

संजीव कौशिक, रोहतक

Police presence Day : पुलिस द्वारा आज पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशों तथा पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक अभियान चलाया गया। 6 घण्टें चले अभियान के दौरान सभी राईडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रही है। अभियान के तहत पुलिस ने विशेष रूप से गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग की है। अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है ताकि आमजन अपने आपकों सुरक्षित महसूस कर सके। रोहतक पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।

दिशा-निर्देश जारी किए

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “पुलिस उपस्थिति दिवस” पर सभी प्रभारी थाना/चौकी को अपने-2 क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी करने बारे दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी पुलिस अधिकारी व जवानों ने गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। पुलिस नें आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है। पुलिस की उपस्थिति से आजमन अपने आपकों सुरक्षित महसुस करते है। बाजार व भीड-भाड वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढाई गई है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है।

गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात 

थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल को गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन, एसपी ऑफिस, एस्कोर्ट गार्द आदि में तैनात पुलिस बल को भी नाकों व गश्त में तैनात किया गया है। महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया है। सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-2 एरिया में गश्त व चैकिंग की है तथा अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है।

सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल को तैनात

पुलिस द्वारा भीड़-भाड़ वाले बाजार जैसे किला रोड, रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, गोहाना अड्डा, शोरी मार्केट, गांधी कैम्प मार्केट, डी-पार्क आदि स्थानों पर पैदल गश्त की गई। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया है। गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है कि संदिग्घ व्यक्ति या वस्तु मिलने पर तुरंत ङायल 112 या निकटतम पुलिस थाना/चौकी में सूचना दे। सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित व आवश्यक कार्यवाही की जाएगी व सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Police presence Day

Also Read : बिजली वितरण में 17वें स्थान से 5वें नम्बर पर आया हरियाणा