पुलिस जवानों को मॉक ड्रिल करवाकर आपात स्थिति से निपटने तथा भीड़ पर नियंत्रण करने बारे महत्वपूर्ण टिप्स दिए

0
271
Police personnel were conducted mock drill regarding emergency riot and crowd control.
  • आमजन की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत

 

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत की मौजूदगी में वीरवार को पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को आपात स्थिति, दंगा तथा भीड़ पर नियंत्रण के संबंध में मॉक ड्रिल करवाई गई। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर जवानों को महत्त्वपूर्ण टिप्स देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के दौरान आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा कानून से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए।

 

 

Police personnel were conducted mock drill regarding emergency riot and crowd control.

मनोवैज्ञानिक तरीके से भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें। इस अवसर पर जिला पुलिस लाइन में जवानों को मॉक ड्रिल करवाते समय बताया गया कि आपात स्थिति में पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें। अगर कहीं भीड़ उग्र हो जाए तो भीड़ से कैसे निपटना है, इस बारे में पुलिस जवानों को महत्त्वपूर्ण गुर बताए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि भीड़ ज्यादा उग्र या अनियंत्रित हो जाए तो ऐसी स्थिति में पुलिस अधिकारियों व जवानों को जहां तक हो सके मनोवैज्ञानिक तरीके से भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा भीड़ को कानूनी नजरिए से अवगत करवाए कि उनका यह प्रदर्शन व उग्र रुप गैरकानूनी है तथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है ।

 

भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान बदले की भावना से काम न करें

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ व मजमे के दौरान पुलिस अफसर व जवानों को हमेशा शांत रहना चाहिए, अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर भीड़ की साइकोलॉजी को पहचाने तथा जनता से सहयोग प्राप्त कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करें। इस अवसर पर पुलिस जवानों को हिदायत दी कि भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान बदले की भावना से काम न करें तथा किसी भी मजमे के बारे में गलत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व जवानों से कहा कि किसी भी हिंसक प्रदर्शन या उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान स्थानीय प्रशासन के साथ पूरी तरह से समन्वय बनाकर रखें। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस जवानों की दंगा निरोधक टीम बनाकर तैनात किया गया है। वीरवार को मॉक ड्रिल करवा जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी गई। जिले में कभी भी कोई अनहोनी घटना के समय कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह पुलिस बल हमेशा तैयार रहेगा।

Connect With Us: Twitter Facebook