- पुलिस कर्मी अपने व्यवहार में लाएं बदलाव, आम जनता के साथ शालीनता से करे बातचीत, न्याय दिलवाने में करें उनकी मदद:- शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता
इशिका ठाकुर, करनाल:
कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने 15 मामलों में से 8 मामलों का मौके पर किया निपटारा, 7 मामले रखे लम्बित, अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के दिए आवश्यक निर्देश।
हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ० कमल गुप्ता ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस कमियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए और आम जनता के साथ शालीनता से बातचीत करें तथा न्याय दिलवाने में उनकी मदद करें। यह बात मंत्री ने घरौंडा के वार्ड नम्बर-5 विजय पुत्र राजिन्द्र कुमार के मामले की सुनवाई के दौरान कही। विजय कुमार का शिकायत में कहना है कि उसने रजामंदी से 18 वर्षीय प्रियंका के साथ कोर्ट मैरिज कर रखी है और अब वे अपने परिवार के पास रह रहे है, लेकिन प्रियंका के परिवार वाले उसे परेशान कर रहे है। जब इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत की गई तो थाना घरौंडा की दो महिला पुलिस कर्मियों ने प्रार्थी के साथ गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार किया। जांच अधिकारी ने बताया कि पड़ोस में रहने के कारण दोनों पक्षों का आपसी झगड़ा हो गया था और प्रार्थी कईं फोन करने के बाद भी थाने में हाजिर हुआ और यह आरोप निराधार पाये गए। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।
पिछली बैठक के लम्बित 5 मामलों की जांच रिपोर्ट ली
शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता गुरूवार को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा आज की मासिक बैठक में कुल 15 परिवाद रखे गए थे, जिनमें से मंत्री कमल गुप्ता ने 8 मामलों का मौके पर निपटारा किया तथा 7 मामलों को लम्बित रखते हुए उच्चाधिकारियों को पुन: जांच करने के निर्देश दिए। मंत्री कमल गुप्ता ने बैठक की कार्यवाही शुरू करने से पहले अपने सम्बोधन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों तथा परिवादियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। बैठक में सुनवाई के दौरान सर्वप्रथम पिछली बैठक के लम्बित 5 मामलों की जांच रिपोर्ट ली, जिनमें से 4 मामलों की जांच रिर्पोट से संतुष्ट होने के उपरांत मंत्री ने फाईल करने के निर्देश दिए तथा गांव दुपेडी निवासी जिले सिंह के मामले की जांच रिपोर्ट पूरी न होने के कारण आगामी बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।
सडक़ों की मरम्मत के मामले को भी बैठक में उठाया
मंत्री एजेंडे में रखे गए 10 नये मामलों की सुनवाई करते हुए पहला मामला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित था, जिसमें शिकायतकर्ता नंदराम शर्मा का आरोप था कि तहसील घरौंडा के गांव फरीदपुर में एम/ एस ट्रू टैक्सों एफ ए बी प्राईवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है, जिससे ज्यादा जहरीला धुआं निकलता है और जो जन जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। प्रार्थी ने इस बारे पर्यावरण विभाग पंचकुला को भी शिकायत दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि यूनिट में बॉयोमास बॉयलर तथा ईटीपी स्थापित है और यहां के कैमिकल को रिसाईकिल्ड करके ट्रीटमेंट के बाद ही प्रवाह किया जाता है। इस मामले में घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भी हस्क्षेप करते हुए मंत्री को अवगत कराया कि विधानसभा के अंदर कईं गांवों में ऐसी फैक्ट्रियां लगी हुई है। ऐसी फैक्ट्रियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और जरूरी उपकरण लगवाना सुनिश्चत करना चाहिए ताकि आमजन का जीवन प्रभावित ना हो। विधायक ने तालाबों के ओवरफ्लों तथा सडक़ों की मरम्मत के मामले को भी बैठक में उठाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए।
मंत्री ने लोन की अदायगी में देरी होने पर नराजगी जताई
मामला नम्बर-2 उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंधित था, जिसमें शिकायतकर्ता गुलाब सिंह का कहना है कि उनका बिजली का मीटर 2016 में खराब हो गया था, जिसकी उसने संबंधित कार्यालय में मीटर बदलने की शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। अब 7 साल बाद 80 हजार रूपये के करीब बिल भरने का नोटिस निगम द्वारा दिया गया है। इस मामलेे पर मंत्री ने एसडीएम करनाल व समिति के गैर सरकारी सदस्य जगदेव पाढा व कविन्द्र राणा को संयुक्त रूप से जांच करने के निर्देश दिए और अगली बैठक तक मामले को लम्बित रखा गया है।
मामला नम्बर-3 सेक्टर-7 निवासी राजीव गुप्ता का प्रोपर्टी आई डी को लेकर नगर निगम करनाल से संबंधित था। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रार्थी ने यह शिकायत सीएम विंडो पोर्टल पर लगाई थी, जिसका समाधान हो चुका है और वह पूरी तरह से संतुष्ट है। मंत्री ने इस मामले को फाईल करने के निर्देश दिए।
मामला नम्बर-4 सदर बाजार निवासी गीता पत्नी विजय कुमार का सन्नी के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने को लेकर था। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच जारी है। मंत्री कमल गुप्ता ने इस मामले को अगली बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मामला
नम्बर-5 गांव डबरकी निवासी रेखा पत्नी विनोद का कुंजपुरा पंजाब नैशनल बैंक द्वारा समय पर लोन की अदायगी नहीं करने को लेकर था, इस पर एलडीएम ने जांच रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया का लोन की अदायगी कर दी गई है। लेकिन मंत्री ने लोन की अदायगी में देरी होने पर नराजगी जताई और एसडीएम करनाल को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए तथा दोष पाये जाने पर संबंधित बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : ई टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने दिया धरना
ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी
ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या