Aaj Samaj (आज समाज), Police Personnel Retired, प्रवीण वालिया, करनाल, 31 मई :
जिला पुलिस करनाल के ग्यारह पुलिस कर्मचारी पुलिस विभाग में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने उपरांत सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस लाईन करनाल के सभागार में इन कर्मचारियों के सेवानिवृत होने के अवसर पर एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करनाल श्रीमती पुष्पा खत्री, ह.पु.से. रहीं। इस दौरान जिला पुलिस करनाल से एसआई चरण सिंह, ईएसआई देवेन्द्र सिंह, ईएसआई ओमप्रकाश, ईएसआई देवानंद, ईएएसआई सतबीर सिंह, ईएसआई पुन्नु राम, ईएसआई सतबीर सिंह, ईएसआई जगबीर सिंह, ईएसआई जयबीर सिंह, ईएसआई सतबीर व ईएसआई राजपाल पुलिस विभाग में अपनी सेेवाएं देने उपरांत सेवानिवृत हुए।

उप निरीक्षक चरण सिंह अपने जीवन के बहुमूल्य 34 साल 6 महिने, ईएसआई देवेन्द्र सिंह 34 साल 5 महिने, ईएसआई ओमप्रकाश 34 साल 5 महिने, ईएसआई देवानंद 33 साल 7 महिने, ईएएसआई सतबीर सिंह 22 साल 7 महिने, ईएसआई पुन्नु राम 34 साल, ईएसआई सतबीर सिंह 33 साल 5 महिने, ईएसआई जगबीर सिंह 33 साल, ईएसआई जगबीर सिह 34 साल, ईएसआई सतबीर सिंह करीब 31 साल पुलिस विभाग में सेवाएं देने के बाद आज सेवानिवृत हुए।

पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देना एक चुनौतिपूर्ण कार्य है

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सबसे पहले सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करते हुए सेवानिवृत किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मचारियों को पुलिस विभाग में अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय देकर लम्बे समय तक बेहतरीन सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देना एक चुनौतिपूर्ण कार्य है। जिससे कंही ना कंही पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे व्यक्ति का परिवार भी प्रवाभित होता है। आप सभी ने लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं देने के साथ-साथ काफी अनुभव भी प्राप्त किया गया।

यह अनुभव सेवानिवृत होने के बाद गरीब व समाज के जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के लिए काम आ सकता है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मचारियों को सुखी व स्वस्थ जीवन और नित नई ऊचाईयां छूते रहने की कामना करते हुए सेवानिवृत किया और समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मचारियों के परिवारजन, जिला पुलिस करनाल के पुुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : World No Tobacco Day पर उपायुक्त का नागरिकों से आह्वान, तंबाकू और इसके उत्पाद से रहें दूर

यह भी पढ़ें : Tobacco Prohibition Day: पीएचसी मालड़ा बॉस के कर्मचारियों ने मनाया तंबाकू निषेध दिवस

Connect With Us: Twitter Facebook