Police personnel honored at the points in Gurugram: गुरुग्राम में नाकों पर पुलिस कर्मियों का सम्मान

0
349

गुरुग्राम। इसमें कोई दोराय नहीं है कि लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस का अहम रोल है। लोगों को सड़कों पर निकलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात हो या फिर अ नुरोध करके उन्हें घरों में रहने को पे्ररित करना हो, पुलिस ने अपना काम बखूबी किया है। यहां इसे काम नहीं बल्कि देश सेवा कहा जाएगा। क्योंकि यह देश पर कोरोना के रूप में आई आपदा है। इससे बचने को हर किसी का जागरुक होना जरूरी है। यह बात बीजेपी जिला सचिव नवीन गोयल ने यहां सेक्टर-14 में पुलिस नाके पर पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए कही।

पुलिस कर्मियों का यह सम्मान सेक्टर-14 आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर किया गया। पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने के दौरान बीजेपी निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सेक्टर-14 थाना प्रभारी जसबीर सिंह, सिटी थाना प्रभारी रमेश कुमार भी मौजूद रहे। सम्मान के साथ पुलिस कर्मियों को मास्क व सेनिटाइजर भी दिए गए। इसके साथ ही सभी को फूल भी भेंट किए गए। साथ ही सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा गया। जिला सचिव नवीन गोयल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं की ओर से लॉकडाउन में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित करने की परम्परा शुरू की गई है। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए उन्होंने अपने कार्यकतार्ओं के साथ यहां पुलिस का सम्मान किया। शहर के चौक-चौराहों पर नाके लगाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का उन्होंने अपने कार्यकतार्ओं के साथ सम्मान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कैनविन संस्था की ओर से 15 फीसदी छूट के साथ दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ दे सकता है।