पिछले 13 माह से बंद था दिल्ली-अमृतसर राष्टÑीय राजमार्ग
Punjab Farmer Protest (आज समाज), पटियाला : आखिरकार 13 माह बाद दिल्ली से अंबाला होकर पंजाब में प्रवेश करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। आखिर 13 महीने से शंभू बॉर्डर के नजदीक डटे किसानों को हटाने के बाद पुलिस ने अंबाला पुलिस के सहयोग से शंभू बॉर्डर (हरियाणा की तरफ) की गई बैरिकेटिंग को हटाने के साथ ही पंजाब की तरफ किसानों द्वारा बनाए गए अस्थाई शेड हटा दिए। जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे पुलिस की टीमें इस हाईवे से गुजरीं। शंभू बॉर्डर का पंजाब से हरियाणा जाने वाला हिस्सा खोल दिया गया है।
पुलिस ने इन किसानों को हिरासत में लिया
पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ यह एक्शन किया है। जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, मनजीत सिंह राय, सुखजीत सिंह हरदोझंडे समेत सभी बड़े किसान नेता बुधवार सुबह से चंडीगढ़ में केंद्र के साथ बैठक के लिए गए थे। पुलिस ने पहले बैठक से बॉर्डरों की तरफ वापस जाते किसान नेताओं को हिरासत में लिया। इसके बाद भारी पुलिस बल ने दोनों मोर्चों का रुख किया। जिसके बाद वहां बैठे किसानों को हटा दिया गया।
गुरुवार दिनभर चलती रही किसानों और पुलिस की बहस
बुधवार रात को शंभू व खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने के बाद जब गुरुवार को प्रदेश के किसानों को इस बात की सूचना मिली जो कई जगह बवाल हुआ। किसान अपने साथियों के लिए वाहन लेकर सड़कों पर उतर आए लेकिन प्रदेश पुलिस ने कहीं पर भी किसानों को हावी नहीं होने दिया और उन्हें वापस भेजा गया। इसी दौरान पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के रेस्ट हाउस में जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने आए किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई।
ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : हम अपने हर पल का उपयोग दिल्ली की जनता के लिए करेंगे : रेखा