पटियाला । एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि एसएचओ त्रिपड़ी समेत स्टाफ की तरफ से  त्रिपड़ी की रहने वाली सोनू नामके बच्ची, जो कि सुन – बोल नहीं सकती। उसका जन्मदिन पुलिस नाके पर ही मनाया। थाना त्रिपड़ी के एसएचओ समेत स्टाफ की तरफ से नाका और ड्यूटी करते समय 2बच्चे नाके पर आए। जिनमें से एक बच्चे ने बताया कि उसकी बहन सुन बोल नहीं सकती और उसका जन्मदिन मनाने की गुज़ारिश की। एसएचओ त्रिपड़ी को इस बात का पता लगते ही उन्होंने 2केक मंगवाए और एक केक नाके पर ही काट कर उस मूक बधिर  बच्ची का जन्मदिन मनाया और दूसरा केक उसे घर लाकर  दिया।