परिवहन विभाग में तैनात पुलिस अफसरों व कर्मियों को हटाने की कवायद शुरू
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा परिवहन विभाग में कुछ पदों पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है। जल्द ही सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की रोडवेज विभाग से छुट्टी हो जाएगी। भविष्य में भी परिवहन विभाग में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती नहीं की जाएगी। विभाग के इस प्रस्ताव को परिहवन मंत्री अनिल विज की मंजूरी मिल चुकी है।
जिसके बाद पहली प्रक्रिया में मोटर व्हीकल अफसर के तौर पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टरों को वापस कर दिया गया है। विभाग के नए प्रस्ताव में पहले की तरह विभागीय कर्मियों की ही तैनाती की जाएगी। जबकि आरटीए के पदों पर एचसीएस अफसरों को तैनात करने की सिफारिश की गई है। मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने परिवहन विभाग में आरपीटी के पदों पर गैर एचसीएस आरटीए लगाए थे। ऐसे में गैर एचसीएस का मामला खत्म करने के लिए फिर से रूल में बदलाव करना पड़ेगा।
आईपीएस नवदीप सिंह विर्क की जगह खेमक को लगाया एडिशनल चीफ सेक्रेटरी
परिवहन मंत्री अनिल विज के चीफ सेक्रेटरी को लिखे लेटर के बाद आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस अफसर नवदीप सिंह विर्क की छुट्टी कर दी गई थी। नवदीप विर्क को अब खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। परिवहन विभाग में उनके स्थान पर सीनियर आईएएस अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी लगाया गया।
ये भी पढ़ें : करनाल में बहन की लव मैरिज से नाराज युवक ने खुद के पेट में घोंपा चाकू