सीएम की सभी जिलों के एसएसपी के साथ हाई लेवल मीटिंग

Punjab CM News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में सभी जिलों के एसएसपी के साथ बैठक कर पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में नशा तस्करी समेत छोटे-मोटे अपराधों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। इसके अलावा मीटिंग में 10 हजार कर्मचारियों की भर्ती और कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। सीएम ने एसएसपी को साफ निर्देश दिए कि वे ज्यादा से ज्यादा फील्ड में जाएं। थानों की जांच करें। साथ ही लोगों से संपर्क बढ़ाने की कोशिश करें। बैठक में डीजीपी गौरव यादव के साथ चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद थे।

रात के अंधेरे में कुछ फेंकना कायरता : डीजीपी

पंजाब के पुलिस थानों पर हुए हमलों के बारे में डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि रात के अंधेरे में कुछ फेंकना कायरता का काम है, अगर किसी में हिम्मत है तो आगे आए, सामने आकर फेंके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। उसकी एजेंसी को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। डीजीपी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई।

छोटे-मोटे अपराधों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई। लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने को कहा गया। पुलिस को लोगों से मेलजोल बढ़ाने को कहा गया। इससे जहां नशा बिक्री केंद्रों के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी, वहीं फीडबैक भी अच्छा मिलेगा। एसएसपी को फील्ड में ज्यादा मूवमेंट करने को कहा गया। थानों के निरीक्षण के आदेश दिए गए। लोगों के साथ बैठक करने को कहा गया। गैंगस्टरों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

कुल 704 प्वाइंट पर लगाए जाएंगे 2300 सीसीटीवी कैमरे

पंजाब में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो गया है। सूबे में 704 प्वाइंट पर 2 हजार 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बीएसएनएल से फाइबर कनेक्शन लिया जा रहा है। मोहाली में 18 करोड़ की लागत से कैमरे लगाने का काम चल रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी जालंधर, लुधियाना में कैमरे लगाए जा रहे हैं। 50 करोड़ से सभी पुलिस थानों का नवीनीकरण किया जा रहा है। 25 करोड़ मंजूर हो चुके हैं, जबकि 25 करोड़ अगले सत्र में जारी कर दिए जाएंगे। वहीं 112 हेल्पलाइन नंबर के रिस्पांस टाइम को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू किया जा रहा है। इसे घटाकर 8 से 9मिनट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस चौकी में धमाका, जांच जारी

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार व हेरोइन सहित बदमाश गिरफ्तार