कहा- गांव को नशा मुक्त बनाने वाली पंचायतों को दिया जाएगा प्रोत्साहन
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने व नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश को नशा मुक्त करना है। इसी कड़ी में सीएम नायब सैनी ने नशे के खिलाफ बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल देकर सम्मानित करने का ऐलान किया है। सीएम ने यह भी कहा कि जो पंचायत अपने गांव को नशा मुक्त घोषित करेंगी उसे विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री गत दिवस चंडीगढ़ में गृह विभाग व पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। सीएम ने कहा कि नशा तस्करी की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। राज्य में नशा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जो भी कदम उठाना पड़े, वे उठाएं। इसमें कोई भी कोताही न बरती जाए। बैठक में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव, मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, नारकोटिक्स ब्यूरो के एडीजीपी व सीआईडी प्रमुख भी शामिल हुए।

नशा तस्कर व तस्करी से संबंधित सूचना देने वाले को भी किया जाएगा सम्मानित

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक पहल शुरू की है, जिसके तहत नशा तस्कर या तस्करी से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा और उसकी जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायतों से कहा- वे अपने गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लें। नशा मुक्त गांव घोषित करने वाली पंचायतों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: हरियाणा सरकार के मंत्रियों को जल्द मिलेंगी नई गाड़ियां