खन्ना के एसपी और डीएसपी 30 से 40 प्रतिशत तक झुलसे

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : गणतंत्र दिवस से पहले खन्ना के दो पुलिस अधिकारी हादसे का शिकार हो गए। दरअसल नशीले पदार्थों को आग लगाने के दौरान ये दोनों पुलिस अधिकारी आग की चपेट में आ गए। फिलहाल दोनों अधिकारियों को अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी है। जानकारी के अनुसार, एसपी तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह अपनी टीमों के साथ नशीले पदार्थों को डिस्पोज आफ करने के लिए खन्ना से अमृतसर पहुंचे थे।

पंजाब के अधिकतर जिले अमृतसर के खन्ना पेपर मिल के बॉयलर व भट्ठियों में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट कराने पहुंचते हैं। खन्ना पुलिस के ये दोनों अधिकारी भी पिछले दिनों पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को लेकर खन्ना पेपर मिल पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान खन्ना के दोनों पुलिस अधिकारी आग की चपेट में आ गए। खन्ना पेपर मिल में बुनियादी सुविधाओं का फायदा मिला। जिसके बाद तुरंत ही दोनों पुलिस अधिकारियों को अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये पुलिस अधिकारी आए चपेट में

जानकारी मुताबिक खन्ना पुलिस के एसपी तरुण रत्न और डीएसपी सुख अमृत पाल सिंह अपनी टीम के साथ है वीरवार शाम को बाइपास स्थित खन्ना पेपर मिल में नशीले पदार्थों की खेत को नष्ट करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर पहुंचने के बाद दोनों अधिकारी नशे की खेप को बॉयलर में डाल कर जलाने लगे थे। तभी अचानक आग की लपटें इन अधिकारियों पर आ गिरी, जिससे उनके कपड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे शरीर में फैल गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग बुझानी शुरू की। लेकिन जब तक आग बुझाई जा सकी अधिकारी बुरी तरह से झुलस गए।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : प्रेमिका के हत्यारोपी पुलिस जवान ने किया सरेंडर

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब में एनआईए टीम ने दी दबिश