जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे पुलिस : अस्थाना

0
390
100
100

आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
दिल्ली में नए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने जबसे कार्यभार संभाला है तब से ही वे नए-नए प्रयास कर रहे हैं ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली और ज्यादा बेहतर हो सके। इसके साथ ही पुलिस लोगों की ज्यादा से ज्यादा सहायता कर सके। इसी के चलते शनिवार को भी राकेश अस्थाना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जवानों और अधिकारियों को संबोधित किया। नए पुलिस मुख्यालय स्थित विमर्श हॉल में पुलिस आयुक्त के अलावा स्पेशल सीपी मौजूद रहे। अस्थाना ने राजधानी की पुलिस को जनता की उम्मीदों पर पर खरा उतरने की हिदायत दी। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि वह सप्ताह में एक दिन जवानों की फरियाद भी सुनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर केस की जांच पर जोर दिया।

इस दौरान हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पुलिस के 10550 अधिकारियों व जवानों ने हिस्सा लिया। पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा के लिए सभी को विशेष तौर अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने कहा कि राजधानी को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ आम लोगों को भी पहल करनी होगी। सीपी ने कहा कि इसमें आटो रिक्शा चालक, टैक्सी चालक व अन्य अहम भूमिका निभा सकते हैं। वे अपने कार्य के दौरान ऐसे लोगों पर नजर रखें जो सफर के दौरान संदिग्ध हरकतें करें या फिर कुछ संवेदनशील जगह के बारे में पूछे। सीपी ने कहा कि ऐसे लोगों की सूचना यदि समय रहते पुलिस को मिल जाए तो कई आपराधिक वारदात होने से रुक सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को कहा कि डिपार्टमेंट में ट्रांसफर-पोस्टिंग के दौरान अब पहले से ज्यादा पारदर्शिता लाई जाएगी। वहीं ओपन हाउस के दौरान दिल्ली पुलिस के जवान विभाग से जुड़ी अपनी समस्याओं को सीधे सीपी से बता सकेंगे।