Aaj Samaj (आज समाज), Police Martyr’s Day and Flag Day,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीद दिवस और झंडा दिवस मनाया जा रहा है। रविवार को थाना सदर कनीना के गांव सुंदरह में पुलिस स्मृति दिवस और झंडा दिवस पर पुलिस ने शहीद सूबे सिंह की पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी को शॉल भेंट किया और शहीद सूबे सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों को शहीद सूबे सिंह के बलिदान के बारे में बताया गया।
उनके द्वारा पुलिस विभाग में दिए गए योगदान के बारे में भी विस्तार से बताया गया, ताकि युवा पीढ़ी उनके द्वारा किए गए कार्यों से शिक्षा ग्रहण कर अच्छे रास्तों पर चलकर अपना सही मुकाम हासिल कर सके। नई पीढ़ी जो पुलिस विभाग में जुड़ी है, उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में शहीदों की गौरवगाथा सुनाकर प्रेरित किया गया। युवाओं को जागरूक करते हुए बताया कि देश की सुरक्षा करते हुए शहीद होना बहुत गर्व की बात है।
इस दौरान लोगों को बताया कि चीन से हुए युद्ध में सीआरपीएफ जवानों ने चीनी सेना के आक्रमण को विफल कर दिया था। इसमें सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे। उनके बलिदान को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।