Aaj Samaj (आज समाज),Police Martyrdom And Police Flag Day (Week), पानीपत : अमर शहीदों की याद में पुलिस विभाग की ओर से 21 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 अक्तूबर रविवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौल्था व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भलाई शाखा निरीक्षक बीरभान ने बताया कि अमर शहीद एएसआई जगदीश चंद्र ने नौल्था गांव के राजकीय स्कूल से शिक्षा ग्रहण की थी। जून 2006 में वह रोहतक पुराना बस स्टैंड चौंकी में इंचार्ज थे। कच्चा बेरी रोड़ पर दो पक्ष आपस में भिड़ रहे थे। वे चाकू और बोतल का इस्तेमाल कर रहे थे। कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व गंभीर रुप से घायल खून से सने युवक की जान बचाने के लिए एएसआई जगदीश चंद्र ने बीच-बचाव किया तो दूसरे पक्ष के युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इससे जगदीश चंद्र शहीद हो गए।

वतन पर मिटने वालों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा

उन्होंने बताया अमर शहीद यूजीसी रणधीर सिंह ने गांव मांडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी। अप्रैल 2005 में वह सोनीपत के बरोदा थाना में तैनात थे। महम रोड पर कथूरा के पास नाकाबंदी के दौरान अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें यूजीसी रणधीर सिंह शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत युगों-युगों तक याद रखी जाएगी। हम रहें न रहें, लेकिन वतन पर मिटने वालों की शहादत को हमेशा याद किया जाएगा। शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के शुभारंभ में अमर शहीद एएसआई जगदीश चंद्र व यूजीसी रणधीर सिंह के फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, इस मौके पर थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज, गांव मांडी के पूर्व सरपंच धर्मबीर, अध्यापक अनिल एवं काफी संख्या में पुलिसकर्मियों सहित गांव के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।