Police Martyrdom And Police Flag Day Week के तहत गांव ब्राह्मण माजरा में खेल प्रतियोगिता का आयोजन 

0
151
Police Martyrdom And Police Flag Day Week
Police Martyrdom And Police Flag Day Week
  • अमर शहीदों की शहादत को किया नमन
Aaj Samaj (आज समाज),Police Martyrdom And Police Flag Day Week, पानीपत :पुलिस विभाग की और से अमर शहीदों के सम्मान में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला में जिला पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर अमर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी जा रही है। इसी कड़ी में 24 अक्तूबर मंगलवार को जिला पुलिस भलाई शाखा निरीक्षक बीरभान के नेतृत्व में गांव ब्राह्मण माजरा में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर शहीदों को याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। इसमें कबड्डी, दौड़ इत्यादि की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमे बच्चों व युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग रहा। भलाई शाखा निरीक्षक बीरभान ने इस दौरान खिलाड़ियों को खेल के महत्व बारे जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ योग व खेलकूद पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि योग करने व खेलकूद से बच्चे का मानसिक व शारीरिक विकास होता हैं। इस मौके पर थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज, गांव की सरपंच मंजू जागलान, रेफरी सोमबीर, रामेहर जागलान, राजबीर, रामकुमार, मनोज, लीलू, विकी व काफी संख्या में गांव के गणमान्य व्यक्ति व युवा मौजूद रहें।