बरेली। दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में जमातियों के कोरोना संक्रमित होने से मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इन जमातियों के संपर्क में कई लोग आए हैं। इन्होंने ट्रेनों और बसों मेंसफर किया है। जिसे लेकर विभिन्न राज्यों में पुलिस इनकी तलाश कर रही है। एक नया मामला सामने आया है, जहां कुछ लोग आगरा की मिठाई लेकर दिल्ली तबलीगी जमात के प्रोग्राम में शामिल हुए थे। यह जमाती वहां से बस, ट्रेन या अन्य वाहनोंवापस गए और वापसी में इन लोगों ने मिठाई बांटी। दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ और मेरठ से ये लोग अलग-अलग दिशाओं से अपने घरों को रवाना हुए। बसों में इन जमातियों ने अन्य यात्रियों को पेठा खिलाया था। अब उन लोगों की खोज की जा रही है जिन्होंने इनसे मिठाइयां लीं है। यूपी के बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर में कुछ मामले सामने आए हैं। वैसे बरेली से तबलीगी जमात के लोग बुलंदशहर, बहराइच और शाहजहांपुर गए थे। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में जमात के मजहबी प्रोग्राम में दूसरे राज्यों से लेकर यूपी से काफी लोग गए थे। ऐसे लोग किस किस के संपर्क में आए इसकी खोजबीन हो रही है। बहुत से ऐसे परिवार हैं जो बरेली से बदायूं, अलीगढ़, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद आदि शहरों में आते जाते रहे हैं।