पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

0
307
Police launched Night Domination campaign
Police launched Night Domination campaign
  • चेकिंग के दौरान 1876 वाहनों को किया चैक
  • अलग-2 मामलों में 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • 28 वाहनों के किए गए चालान व 2 वाहनो को किया गया जब्त
  • 2 देसी पिस्तौल, 1 किलो 548 ग्राम अफीम, 4.50 ग्राम हैरोईन व 1090/- रुपये बरामद,149 बोतल देसी शराब बरामद

संजीव कौशिक, रोहतक:
रोहतक पुलिस ने गत रात्रि विशेष रूप से नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया जिसके तहत विशेष रूप से नाकाबन्दी व गश्त करते हुए चैकिंग की गई तथा कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई।

अलग-अलग मामलों में 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी.के. अग्रवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार व पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में रात्रि 10 बजे से सुबह 04 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। सभी उप पुलिस अधीक्षक, प्रभारी थाना/चौकी व सीआईए स्टाफ की टीमें गश्त में मौजूद रही है। संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की गहनता से जांच की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन व गार्दों में तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को नाकों पर तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के मार्गदर्शन मे अलग-अलग 141 पुलिस पार्टियो का गठन किया गया। नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला में 45 जगहों को चिन्हित कर नाकाबंदी की गई तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकाबन्दी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

आरोपियों के खिलाफ कानून अनुसार कार्यवाही

नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 605 दो पहिया वाहन, 577 चार पहिया वाहन व 694 बडे वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान नियमो की अवेहलना करने वाले 28 वाहनो के चालान किए गए व 2 वाहनो को जब्त किया गया। गश्त के दौरान होटल, ढाबों, बाजारों, पार्कों, ए.टी.एम. बूथ आदि को चैक किया गया। पुलिस द्वारा 143 से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग की गई व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर 19 अजनबी पर्चे काटे गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान अवैध हथियार, अवैध शराब, नशीले पदार्थो का अवैध धंधा, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालो व अन्य अपराधों मे लिप्त आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 17 मामले दर्ज किए गए है जिनमे 17 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो से 2 अवैध देसी पिस्तौल, 149 बोतल अवैध देसी शराब व 1090/- रुपये बरामद हुए है। इसके अतिरिक्त आरोपियो से 1 किलो 548 ग्राम अफीम व 4.50 ग्राम हैरोईन बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ कानून अनुसार कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार