पुलिस की डायल 112 सेवा ड्यूटी के साथ-साथ पेश कर रही मानवता की मिसाल

0
371
Police Key Dial 112 Service Duty

आज समाज डिजिटल,लोहारू:

सरकार व पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा के सराहनीय कार्य निरंतर सामने आ रहे है तथा यह सेवा आमजन के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। वहीं दूसरी ओर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी भी अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गांव दमकोरा में। गांव दमकोरा में नग्न हालत में लावारिस घूम रहे एक व्यक्ति की सूचना डायल 112 पर मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को न केवल कपड़े पहनाए बल्कि उसे बिस्कुट व भोजन आदि कराकर लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

मानसिक रूप से विकृत लावारिस व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

लावारिस अवस्था में घूम रहा व्यक्ति मानसिक रूप से विकृत बताया जा रहा है। डायल 112 के प्रभारी रोहताश सिंह व नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव दमकोरा में एक व्यक्ति लावारिस हालत में बिना कपड़ों के घूम रहा है जिससे गांव के लोग परेशान है। उन्होंने डायल 112 पर सहायता की गुहार लगाई थी जिसके बाद वे चालक मनोज कुमार के साथ तुरंत गांव में पहुंचे तथा व्यक्ति को काबू कर उसे कपड़े आदि पहनाकर व भोजन खिलाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसडीएम ने यादव सभा को सौंपा एक लाख का चेक SDM Handed Over A Check Of One Lakh To Yadav Sabha

Also Read : करनाल की जरनैली कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियो में मिला हरप्रीत सिंह नाम के युवक का शव Dead Body Of Harpreet Singh

Also Read : मनोविज्ञान के ज्ञान में आत्मसंतुष्टि के साथ पाएं सुरक्षित भविष्य Application Process For Admission In Haryana Central University

Connect With Us : Twitter Facebook