बुरे चरित्र वाले लोगों पर अब रहेगी पुलिस की नजर

0
317
Police Keep Eye On Bad People
Police Keep Eye On Bad People

प्रवीण वालिया, करनाल:
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि जिला करनाल के विभिन्न थाना क्षेत्रों के विभिन्न अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर पुलिस की ओर से लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। अब तक जिला करनाल में अपराधिक प्रवृति के 133 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी जिला करनाल के अलग-अलग थानों में हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन आदतन अपराधियों को अब सप्ताह लगातार चेक किया जाएगा।

चौकी प्रभारियों को एसपी के सख्त आदेश

एसपी की ओर से सभी थाना प्रबंधक और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र के दुष्चरित्र व्यक्तियों पर नजर रखेंगे तथा विभिन्न मामलो में इनकी संलिप्तता सत्यापित करना सुनिश्चित करेंगे। इन आरोपियों के बारे में खुफिया तंत्रों के माध्यम से भी जानकारी लेते रहेंगे। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि दुष्चरित्र व्यक्ति यदि अपना रिहायश छोड़कर चला जाता हैं तो उसकी वर्तमान रिहायश के बारे में गहनता से पुछताछ करेगें तथा उस दिन का डाटा सम्बधित रजिस्टर में दर्ज करेगें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन पर निगरानी रखने व साथ ही जो व्यक्ति काफी लंबे समय से किसी भी तरह के अपराधों में संलिप्त ना रह हो और अपराध का रास्ता छोडकर समाज की मुख्यधारा में लौटकर एक साधारण व्यक्ति की तरह अपना जीवन यापन कर रहा हो, उस व्यक्ति की हिस्ट्रीशीट बंद करने के निर्देश दिए हैं।

खुफिया तंत्र दे रहा सूचना

एसपी ने बताया कि कुछ समय से खुफिया तंत्रों के माध्यम से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि कुछ आदतन अपराधी बार-बार विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में सम्मलित हो रहे हैं। ऐसे में विभिन्न प्रवृति के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दुष्चरित्र व्यक्तियों से लगातार पुछताछ से दुष्चरित्र व्यक्ति पुलिस निगरानी में तो रहेगें ही साथ में इनसे अन्य अपराधियों के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी अराजक/गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ये है थानानुसार हिस्ट्रीशीट संख्या

28 जुलाई 2022 तक जिला करनाल के थाना शहर में 11, थाना सिविल लाईन में 03, थाना सदर में 12, थाना बुटाना में 07, थाना तरावडी में 07, थाना मधुबन में 06, थाना घरौंडा में 15, थाना कुंजपुरा में 12, थाना इन्द्री में 11, थाना असंध में 14, थाना निसिंग में 08, थाना रामनगर में 06, थाना निगदू में 05, थाना सेक्टर-32/33 में 12 व थाना मुनक में 04 (कुल 133) आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है।

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.