Punjab News:चलती थार के ऊपर बैठ कर हुल्लड़बाजी करना कार मालिक को थमाया पुलिस ने चालान

0
68
चलती थार के ऊपर बैठ कर हुल्लड़बाजी करना कार मालिक को थमाया पुलिस ने चालान
चलती थार के ऊपर बैठ कर हुल्लड़बाजी करना कार मालिक को थमाया पुलिस ने चालान

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के लुधियाना में चलती थार के ऊपर बैठ कर हुल्लड़बाजी करना कार मालिक के लिए महंगा साबित हुआ है। सड़क पर दौड़ती थार और उसके ऊपर बैठे कुछ युवक स्टंट कर रहे थे। शहर की सड़कों पर थार के ऊपर बैठकर घूम रहे युवकों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो महानगर के साऊथ सिटी इलाके की है। वीडियो पुलिस के पास पहुंची और कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थार मालिक का घर पता ढूंढ निकाला और घर जाकर •ाारी •ारकम चालान की रसीद हाथ में थमा दी।

इस पर युवक ने माथा पकड़ लिया। क्योंकि उसने ऐसा सोचा नहीं था कि पुलिस घर तक पहुंच जाएगी। साथ ही चेतावनी •ाी दी कि वह आगे से हुल्लड़बाजी न करें, नहीं तो और सख्त कार्रवाई की जा सकती है। कुछ दिन पहले महानगर की सड़कों पर थार के ऊपर बैठे कुछ नौजवानों द्वारा हुल्लड़बाजी करते हुए का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो के बैकग्राउंड में कुछ गाने •ाी जोड़े गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रुपिंदर सिंह ने वीडियो सामने आने के बाद थार के नंबर के आधार पर उसके मालिक का एड्रेस निकलवा कर युवक का डेंजरस ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के जुर्म में चालान किया है।

युवक दुर्गापुरी, हैबोवाल के नजदीक का रहने वाला है। इस चालान पर आरटीए के द्वारा जुर्म के हिसाब से जुर्माने की वसूली की जाएगी। नगर में कारों में सवार होकर हुल्लड़बाजी और कारों की रेस की वीडियो यह पहली नहीं है। इससे पहले •ाी कई वीडियो वायरल हो चुकी है। करीब 3 महीने पहले लुधियाना के साउथ सिटी इलाके से ही कुछ युवकों द्वारा कारों की रेसिंग करवाए जाने की वीडियो •ाी सामने आई थी। वहीं हरगोबिंद नीला झंडा रोड के एक युवक के द्वारा थार कार पर पुलिस की लाइटिंग और हूटर बजाने पर •ाी एक्शन हुआ था।

ट्रैफिक पुलिस ने विशेष तौर पर सोशल मीडिया सैल टीम बनाई हुई है, जो लगातार फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर बनाए है। जो •ाी लोग यातायात नियमों की अवहेलना करते है उन पर पुलिस एक्शन ले रही है।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.