सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पुलिस ने की यातायात एडवाइजरी जारी

0
327
Police issued traffic advisory regarding solar eclipse fair
इशिका ठाकुर,करनाल:

24 व 25 अक्टूबर को रहेगी शहर में वाहनों की एंट्री प्रतिबंध

कुरूक्षेत्र में दिनांक 25 अक्टूबर 2022 को सूर्य ग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अवसर पर देश-विदेश से करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना है। जिसको मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस द्वारा आमजन व आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कुरुक्षेत्र सूर्यग्रहण मेले में आने वाले ट्रैफिक के अतिरिक्त अन्य ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने दी।

ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया

जानकारी देते हुए श्री भौरिया ने बताया कि 25 अक्टूबर 2022 को ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्यग्रहण मेले में आने वाले तथा कुरुक्षेत्र शहर से होकर गुजरने वाले वहां चालकों के लिए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है ताकि यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके । उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र शहर में आने वाले सभी मार्गो पर नाके लगाये गये हैं जो यातायात वयवस्था को संभालेंगे। दिनांक 24 व 25 अक्टूबर 2022 को कुरुक्षेत्र में आने वाले सभी मार्गो से केवल सूर्य ग्रहण मेला में आने वाले यात्री वाहनों व आपातकालीन वाहनों जैसे एम्बुलैंस, फायर बिग्रेड व क्रेन को छोड़कर अन्य कोई भी वाहन कुरूक्षेत्र की तरफ नहीं आएगा। दिनांक 24 व 25 अक्टूबर 2022 के ट्रैफिक डायवर्ट प्लान इस प्रकार है।

1. जिला कैथल, जिला पटियाला की तरफ से आने वाले ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार (उतरप्रदेश), हिमाचल प्रदेश, उतराखण्ड जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है पेहवा बाईपास एन0एच0 152 से होकर ईस्माईलाबाद बाईपास से होते हुए गांव ठोल, कुरडी, नलवी, शाहाबाद के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते है ।

2. जिला कैथल की तरफ से आनी वाली ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार या इससे आगे यू०पी० , इन्द्री, लाडवा, जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्ड, कैथल से ढाण्ड यानि जो भी ट्रैफिक ढाण्ड आएगी वह ट्रैफिक कुरूक्षेत्र न होकर गांव कोल के रास्ते से वाया निगदू निलोखेडी व इन्द्री के रास्ते से होते हुए अपने गन्तव्य को जाएगी।

3. जिला पटियाला व पंजाब के एरिया से जो भी ट्रैफिक पेहवा आएगी और जिन्होने कुरूक्षेत्र से होकर करनाल, पानीपत, सोनीपत व इसके आगे यू०पी० और दिल्ली इत्यादि जाना है वह ट्रैफिक पेहवा से ढाण्ड और ढाण्ड से गांव कोल के रास्ते से अपने गन्तव्य को जाएगें।

4. वह ट्रैफिक जो हिमाचलप्रदेश, उतराखण्ड, उतरप्रदेश से लाडवा के रास्ते आम तौर पर कुरूक्षेत्र से होकर पेहवा, कैथल, पंजाब के जिला संगरूर व पटियाला आदि को जाती है वह ट्रैफिक कुरुक्षेत्र से न जाकर वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल, ईस्माईलाबाद,पेहवा से होकर अपने गन्तव्य को जाएगी।

5. जो ट्रैफिक यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र के रास्ते पेहवा व पंजाब को जाती है वह ट्रैफिक वाया लाडवा, बाबैन, शाहाबाद, नलवी, ठोल व ईस्माईलाबाद से होते हुए जाएगी।

6. जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाएगी वह ट्रैफिक लाडवा से इन्द्री, भादसौ, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होतेहुए अपने-अपने गन्तव्य को जाएगी।

पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने वहां चालको से अपील करते हुए कहा कि दिनांक 24 व 25 अक्टूबर 2022 को बिना किसी एमरजेंसी के ब्रह्मसरोवर की तरफ वाहन लेकर ना जाएँ। सूर्य ग्रहण मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं से भी अपील है कि अपने वाहनों को सड़को पर ना खड़ा करें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें । नाको या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।

त्यौंहारी सीजन व सूर्य ग्रहण मेले में किये गये सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध: एसएस भौरिया

पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया ने आने वाले त्यौहारी सीजन को जिला में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध करने के आदेश जारी किये हैं । पुलिस अधीक्षक ने जारी अपने आदेश में कहा है कि आने वाले सूर्यग्रहण मेले तथा त्यौहारों को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जायेगे। जिला में 25 अक्तूबर 2022 को लगने वाले सूर्यग्रहण मेले को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से सतर्क है । सूर्य ग्रहण मेले के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है । उसके अतिरिक्त त्यौहारी समय में आमजन बाजारों में खरीददारी करते है और बाजारों में काफी भीड़ रहती है। कुछ असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाने को फिराक में रहते है। इस त्योहारी समय पर मुख्य बाजारों में भीड़ के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध किये गयें है । भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

करीब 5 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की निगरानी ।

जिला पुलिस द्वारा सूर्यग्रहण मेले तथा त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 06 आईपीएस अधिकारियों के दिशा-निर्देश में व 35 उप पुलिस अधीक्षकों की देख-रेख में करीब 05 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जिला में प्रवेश करने के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर 22 नाके लगाये गये हैं। मेला स्थल ब्रह्मसरोवर व शहर के एरिया में 112 नाके लगाये गये हैं। मेला स्थल को 20 सैक्टरों में बांटा गया है मेले के दौरान असमाजिक तत्वों पर भी नजर रखने के लिए व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुलिसकर्मिय़ों को सादे लिबास में भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर 30 पार्किंग स्थल बनाए गये हैं। इसके अतिरिक्त कमांडो दस्ता व बम निरोधक दस्ता की 03 टीमें अपने-अपने सुरक्षा उपकरणोँ के साथ ब्रह्मसरोवर पर पंहुच गई हैं तथा मेले के एरिया में चैकिंग अभियान शुरु कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि त्यौहारी समय व सूर्य ग्रहण मेले के दौरान सड़क पर कोई भी दुपहिया, चौपहिया और भारी वाहन पार्क न करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। सड़क पर पार्क की गई गाड़ियों को उठाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रेनें लगाई गई हैं। आमजन से अपील है कि सभी अपने वाहनों को सही ढंग से निश्चित की गई पार्किंग में पार्क करे और त्योहारी समय में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस का सहयोग करे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश

ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां

Connect With Us: Twitter Facebook