महिलाओ की सुरक्षा के लिये पुलिस गम्भीर, शिकायत मिलने पर तुरन्त की जाती है कारवाई: पुलिस अधीक्षक

0
304
Police is serious about the safety of women
Police is serious about the safety of women

इशिका ठाकुर,करनाल:
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओ की सुरक्षा के लिये जिला पुलिस गम्भीर है । किसी भी महिला की शिकायत मिलने पर तुरन्त कारवाई की जाती है । उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की रिपोर्टिंग को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए जिला में महिला पुलिस स्टेशन सक्रिय रूप से संचालित हैं।

महिलाओं में आत्मविश्वास की भावना पैदा करने और उन्हें बिना किसी भय के अपराध की तुरंत रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिला के सभी पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। उन्होने कहा कि डायल-112, 1091 व महिला हैल्पडैस्क के माध्यम से मिलनी वाली शिकायत पर तुरन्त कारवाई की जाती है। सभी थाना प्रभारियों को भी आदेश दिये गये हैं कि महिला विरुद्ब होने वाले अपराधो मे शीघ्र अति शीघ्र कारवाई की जाऐ ।

महिलाओं को क्राइम रिपोर्ट करने बारे जागरूक करना

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि डायल-112, महिला हैल्पडैस्क व महिला हेल्पलाइन 1091 के माध्यम से जिला पुलिस महिलाओं में आत्मविश्वास और साहस भी पैदा कर रही हैं। साथ ही पुलिस की डिजिटल पहल दुर्गा शक्ति मोबाइल ऐप में भी विश्वास देखने को मिला, क्योंकि इस ऐप में भी महिलाऐं नए यूज़रर्स के रुप मे निरन्तर जुड रही हैं। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के क्षेत्र में जिला पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य महिलाओं को क्राइम रिपोर्ट करने बारे जागरूक करना और अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करना है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं अक्सर अपने खिलाफ हुए अपराध की रिपोर्ट करने में संकोच करती थीं, लेकिन हरियाणा पुलिस द्वारा शुरू की गई जागरूकता और अन्य पहलों के साथ, महिलाओं के खिलाफ अपराध की रिपोर्टिंग में भी वृद्धि हुई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी सोच की तर्ज पर हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं ।

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान मे रखकर हरियाणा पुलिस द्बारा टोल फ्री नम्बर 1091 शुरु किया हुआ है। इस टोल फ्री नम्बर पर महिलाओं से सम्बन्धित अपराध की सूचना कोई भी महिला/लडकी किसी भी समय कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकती है। इसके साथ-साथ डायल-112, थानों में स्थित महिला हैल्पडैस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डायल 112 लान्च होने के बाद 1091 पर आने वाली शिकायतों में कमी आई है फिर भी 1091 पर आने वाली शिकायत पर तुरन्त सज्ञांन लिया जाता है । उसके बाद पुलिस टीम तथा फोन करने वाली महिला से भी फीडबैक लिया जाता है । वर्ष 2022 में 99 शिकायतें प्राप्त हुई तथा सभी 99 शिकायतों पर पुलिस कार्यवाही की गई ।

ये भी पढ़ें :ब्रेकफ़ास्ट में कुछ नया खाना है तो नाश्ते में बनाएं मिक्स दाल वड़ा

ये भी पढ़ें : लडाई-झगडे के मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook