Punjab Breaking News : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस मुस्तैद

0
97
Punjab Breaking News : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस मुस्तैद
Punjab Breaking News : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस मुस्तैद

सुरक्षा एजेंसियों को मिल चुका सरहदी एरिया में आतंकी हमले का इनपुट, पुलिस ने प्रदेश में चलाया चैकिंग अभियान

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : गणतंत्र दिवस समारोह से पहले प्रदेश की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। ज्ञात रहे कि पिछले दिनों बीएसएफ हेडक्वार्टर को इनपुट मिला था कि पंजाब के सरहदी क्षेत्रों में आतंकी हमला हो सकता है। इसके बाद एक टीम चंडीगढ़ आई और पंजाब पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश की सुरक्षा को लेकर सभी एजेंसियों को अलर्ट किया गया।

उसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने सोमवार को प्रदेश भर के सभी बस स्टैंडों पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। यह अभियान डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गया।

स्पेशल डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (स्पेशल डीजीपी), कानून और व्यवस्था, अर्पित शुक्ला, जो इस राज्य-स्तरीय अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे थे, ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सीपी/एसएसपी को एसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए थे।

स्निफर डॉग्स की ली गई मदद

अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने स्निफर डॉग्स की मदद से बस स्टैंडों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीमों ने पूछताछ के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में भी लिया। सभी पुलिसकर्मियों को इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति के साथ शिष्टाचार से पेश आने के सख्त निर्देश दिए गए थे।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न बस स्टैंडों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए 3500 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 493 पुलिस टीमों को तैनात किया गया था, ताकि आम जनता को न्यूनतम असुविधा का सामना करना पड़े।

उन्होंने बताया कि राज्य के लगभग 249 बस स्टैंडों पर चलाए गए इस अभियान के दौरान 3514 लोगों की तलाशी ली गई, जबकि पूछताछ के लिए 77 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 3 आपराधिक मामले दर्ज किए और 950 ग्राम भुक्की, 70 बोतलें अवैध शराब और 120 अल्प्राजोलम की गोलियां भी बरामद कीं।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : चाइनीज डोर से कटा युवक का गला, मौत