डीजीपी गौरव यादव ने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका, सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा
Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब : पंजाब पुलिस लोगों को सुरक्षात्मक माहौल देने के लिए सदैव तत्पर है। प्रदेश में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो इसके लिए हम वचनबद्ध हैं। यह कहना है प्रदेश के डीजीपी गौरव यादव का जो श्री फतेहगढ़ साहिब में शहीद सभा के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे थे। इस दौरान डीजीपी ने लोगों से अपील की कि वे अपने तथा अपने परिवार का ध्यान रखें।
क्योंकि शहीद सभा में भारी संख्या में लोग शिरकत करने पहुंच रहे हैं। भीड़ में छोटे बच्चों व बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। इसके साथ ही उन्होंने संदिग्ध लोगों से भी अलर्ट रहने की लोगों से अपील की। डीजीपी ने कहा कि बहुत सारे संदिग्ध ऐसे होते हैं जो भीड़ में लोगों की जेब से पर्स, रुपए और मोबाइल इत्यादि चुराने की ताक में रहते हैं।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान डीजीपी गौरव यादव के साथ डीआईजी रूपनगर रेंज हरचरन सिंह भुल्लर और एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल भी मौजूद थे। सभी ने शहीदी सभा के समागम को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए किए गए सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि 4000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और पूरे क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है ताकि संगत को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने आगे कहा कि एक विशेष मार्ग को वीआईपी मार्ग के रूप में निर्धारित किया गया है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर आपातकाल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Report : दिनभर छाया रहा स्मॉग, फूलती रही सांस