Aaj Samaj (आज समाज),CIA Three Police Team Panipat,पानीपत : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने लूट की योजना में शामिल पांचवे आरोपी अंजीत निवासी भठगांव को शुक्रवार को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गहनता से पूछताछ की। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने गत 25 जनवरी की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना समालखा क्षेत्र के अंर्तगत दिल्ली पैरलल नहर गांव ढोडपुर पुल के नजदीक राहगिरों को लूटने की योजना बनाते आरोपी दीपक निवासी कमासपुर सोनीपत व परमजीत निवासी सिलानी झज्जर को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। मौके पर आरोपियों के कब्जे से 2 देसी पिस्तौल, 4 मैगजीन व 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे।
नहर पर कार लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे
पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ था कि वह दिल्ली पैरलल नहर पर कार लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। दोनों आरोपी अवैध हथियारों से लैस होकर अपने साथी आरोपी संदीप निवासी बादली झज्जर व अंजीत निवासी भठगांव के आने का इंतजार कर रहे थे। आरोपियों ने करनाल में बैठकर कार लूटने की योजना बनाई थी। दोनों आरोपियों को इनके साथी आरोपी संदीप व अंजीत ने अवैध हथियार देकर रात को दिल्ली पैरलल नहर ढोडपुर पुल के पास मिलने के लिए कहा था। पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी संदीप व अंजीत की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद किया था
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गत दिनों सीआईए थ्री टीम ने आरोपी संदीप को दिल्ली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करने के साथ ही उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद किया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों को अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी शुभम निवासी औंगद करनाल को भी गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी अंजीत की धरपकड़ के प्रसास शुरू कर दिए थे।
आरोपी अजीत को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस टीम को गत दिनों जानकारी मिली की आरोपी अंजीत गत दिनों दिल्ली में अवैध हथियार सहित पकड़ा गया है और तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस टीम शुक्रवार को आरोपी अंजीत को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने चारों साथी आरोपियों के साथ लूट की योजना बनाने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी अंजीत को न्यायायल में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। आरोपी अंजीत को पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ सोनीपत, पानीपत समेत दिल्ली के विभिन्न थाना में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, स्नैचिंग, चोरी व लूट के 18 मुकदमें दर्ज है।
यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook