चंडीगढ़, 13 जुलाई। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस में एक इंस्पेक्टर की बेटी ने सीबीएसई की 12 वीं कक्षा में कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्कूल में टॉप किया है। इंस्पेक्टर चिरन्जी लाल मुदगल की बेटी श्रुति मुदगल चंडीगढ़ के सेक्रेड हर्ट स्कूल की छात्रा है और सोमवार को घोषित हुए 12वीं कक्षा के परिणाम में श्रुति ने अपने स्कूल में बाजी मारते हुए कामर्स संकाय में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। श्रुति के परीक्षा परिणाम से जहां परिवार में खुशी का माहौल है तो वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि श्रुति ने टॉप करके उनके स्कूल का नाम रोशन किया है। श्रुति मुदगल पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रूचि रखती है। वे बेस्ट फुटबॉलर रह चुकी हैं। श्रुति मुदगल के पिता चिरन्जी लाल जो मूलतः रोहतक जिले के जसिया गांव के हैं, उन्होंने कहा कि श्रुति ने दिखा दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, पढ़ाई और खेल दोनों में अव्वल रहना बड़ी बात है।