सीमावर्ती एरिया में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

0
445
pathankot
pathankot

घातक कमांडो ने शुरू किया सर्च आपरेशन
राज चौधरी, पठानकोट
भारत-पाकिस्तान की जीरो लाइन पर स्थित सीमावर्ती एरिया में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सीमावर्ती एरिया में पुलिस की ओर से अपना रक्षा कवच और मजबूत कर दिया है । पुलिस की ओर से सेकेंड लाइन आफ डिफेंस पर शक्ति बढ़ा दी गई है। पुलिस नाकों पर यहां वाहनों की विशेष जांच-पड़ताल की जा रही है वहीं पुलिस की ओर से घातक कमांडो टीम के साथ क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर विशेष सर्च आपरेशन भी चलाया जा रहा है। रविवार को पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी मनजीत सिंह, पुलिस चौकी बमियाल के प्रभारी तरसेम सिंह, इंस्पेक्टर आपरेशन राजेश कुमार की ओर से घातक कमांडो टीम के साथ सीमावर्ती एरिया खंगाला गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है । क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है और जम्मू कश्मीर से पंजाब में दाखिल होने वाले सभी विकल्प मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि सीमावर्ती एरिया पूरी तरह से जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। जम्मू कश्मीर क्षेत्र में इन दिनों आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की हर कोशिश कर रहे हैं। लिहाजा जिला पठानकोट का यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है ।