Punjab Crime News : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

0
97
Punjab Crime News : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुक्तसर से एजीटीएफ के हत्थे चढ़ा अहम आरोपी

डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी, महाराष्ट्र पुलिस को सौंपा आरोपी

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उस समय बड़ी सफलता मिली जब प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अहम गिरफ्तारी हासिल की। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फाजिल्का जिले के पक्का चिश्ती के निवासी आकाश गिल के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : हम ईमानदारी से दे रहे युवाओं को नौकरी : केजरीवाल

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहीदों के सपनों को साकार करें : सीएम

फाजिल्का के सुलेमानकी रोड से किया गिरफ्तार

इस कार्रवाई का विवरण साझा करते हुए, एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल की निगरानी में पुलिस टीमें, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस के साथ निकट समन्वय से काम कर रही थीं और चल रही जांच के दौरान इस केस में आरोपी आकाश गिल की भूमिका सामने आई। उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए, डीएसपी राजन परमिंदर सिंह के नेतृत्व में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक संयुक्त आॅपरेशन चलाया और आरोपी को फाजिल्का के सुलेमानकी रोड से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : Pathankot Crime News : पंजाब के लिए बड़ा खतरा, घुसपैठ की फिराक में आतंकवादी

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : चंडीगढ़ पर पंजाब का दावा कमजोर हुआ : जाखड़