प्रवीन दतौड़, सांपला :
सांपला पुलिस ने आयशर कैंटर में अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश को गो तस्करों से मुक्त कराया। हालांकि इस दौरान गो तस्कर गोवंश से भरे कैंटर को छोड़ भागने में सफल रहे। पुलिस ने गोवंश को कुलताना रोड़ स्थित गोशाला में छोड़ ,तस्करों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया। गो सेवक दीपक आर्य ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक लाल रंग का आयशर कैंटर गोवंश को लेकर सांपला से गुजरने वाला है। सूचना के बाद टीम ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस टीम ने तत्काल नाकाबंदी कर वाहन जांच करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद रोहतक की तरफ से लाल रंग का आयशर कैंटर आता दिखाई दिया। सामने पुलिस टीम व गोरक्षा दल को देख कैंटर चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। लेकिन पुलिस ने कैंटर के पीछे पुलिस वाहन को दौड़ा दिया। इसी बीच अंधरे का फायदा उठा चालक गाड़ी को रोड किनारे खड़ा कर भागने aमें कामयाब रहा। पुलिस ने कैंटर में भरे अवैध गोवंश को कुलताना रोड़ स्थित गोशाला में छोड़ दिया। इस अवसर पर तरूण,दीपक ओहल्याण,आशू सहित अन्य उपस्थित रहे