नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की ओर सेट्रैक्टर परेड के दौरान अराजकता और हिंसा के साथ ही लाल किले पर सिख धर्म का झंडा फहराया गया जिसे लेकर अब राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और गैंगस्टर से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना का नाम लिखा गया है। बता दें कि किसानों ने केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए किसान यूनियनों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। परेड मेंप्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को तोड़ दिया और सुरक्षा बलों के साथ झड़प की, वाहनों को पलट दिया और लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की हिंसा के लिए राकेश टिकैत, योगेंद्र यादव, राजिंदर सिंह, मेधा पाटकर, बूटा सिंह, दर्शन पाल और बलबीर सिंह राजेवाल समेत 37 किसान नेताओं के खिलाफ समयपुर बादली थाने में एक एफआईआर दर्ज की है।