आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। हर रोज प्रदेश में अपराध हो रहे हैं और पुलिस इन अपराध को रोकने में असफल है। उन्होंने कहाकि आज तक साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को सजा नहीं दिलाई गई और उस मामले में बनी सिट की रिपोर्ट को भी हाईकोर्ट ने रद कर दिया। उधर बेअदबी मामले में इंसाफ के लिए संगतों का प्रदर्शन लगातार जारी है और वो गिरफ्तारियां दे रहे हैं।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, राजेश बागा, अनिल सरीन, अमनजोत कौर रामूवालिया, संतोख सिंह गुमटाला आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली के दाम सारे देश से ज्यादा है, फिर भी प्रदेश की बिजली के कट झेलने पड़ रहे हैं। इंडस्ट्री महंगी बिजली के चलते पंजाब से पलायन कर रही और पंजाब में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर पंजाब में किसानों के धरनों के चलते पंजाब से कॉर्पोरेट सेक्टर अपने धंधे समेटकर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं।