Police encounter of four accused in Hyderabad rape and murder, accused tried to escape during crime scene reactivation: हैदराबाद रेप और हत्या के चारों आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर, क्राइम सीन रीक्रियेशन के दौरान आरोपियों ने की थी भागने की कोशिश

0
239

नई दिल्ली। हैदराबाद में पशु चिकित्सक लड़की का चार लोगों ने गैंगरेप किया और बाद में उसे जिंदा जलाकर मार दिया। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले चारों अपराधियों का तेलंगाना पुलिस ने आज सुबह तड़के एनकाउंटर कर दिया। चारों आरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सुबह सबके सामने आई। बता दें कि रेप और हत्या के इस मामले से आम जनता में भयंकर गुस्सा और आक्रोश था। इन चारों आरोपियों को क्राइम सीन रीक्रियेट करने के लिए उसी स्थान पर ले जाया गया था जहां इन्होंने उस लड़की का रेप किया था। तेलंगाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों को क्राइम सीन पर ले गई थी जहां उन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस को एनकांउंटर करना पड़ा। बता दें कि गैंगरेप और बर्बरता से हत्या के मामले तेलंगाना सरकार ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई के लिए महबूबनगर जिले में स्थित प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत को विशेष अदालत (फास्ट ट्रैक कोर्ट) के रूप में नामित किया था। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को अदालत में याचिका दाखिल करके आरोपियों की दस दिनों की हिरासत की मांग की थी। लगातार तीन दिनों तक अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद सात दिनों की पुलिस हिरासत दे दी गई। गौरतलब है कि रेप की घटना के 36 घंटों के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अगले दिन शादनगर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को चेरलापल्ली जेल में भेजा दिया गया था।