साले व एक परिचत को दे रखे थे 18.70 लाख रुपए
पैसे वापस नहीं मिलने के कारण की आत्महत्या
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: उधार दिए गए पैसे वापस नहीं मिलने से परेशान एक पुलिस कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों से पुलिस कर्मी को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में पुलिस कर्मी के बड़े भाई ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक के गांव भैणी सुरजन निवासी बंसी ने बताया कि उसका छोटा भाई भूप सिंह पुलिस महकमे में स्पेशल पुलिस आॅफिसर के पद पर तैनात था।
भूप सिंह पिछले तीन साल से अपने परिवार के साथ रोहतक के जींद बाइपास स्थित अनंतपुरम सोसाइटी में किराए के मकान में रह रहा था। बंसी ने कहा कि उसके भाई भूप सिंह का वर्ष 2016 से अपने साले सोनू के साथ 8 लाख 70 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर मनमुटाव चल रहा था। अब सोनू भूप सिंह को पैसे वापस देने से मना कर रहा था। वहीं अभिषेक नामक व्यक्ति के साथ मिष्ठान भंडार की दुकान में पार्टनरशिप के 10 लाख रुपए दिए हुए थे। अब आरोपी अभिषेक 10 लाख रुपए वापस नहीं दे रहा था। भूप सिंह ने अपने साले सोनू और अभिषेक द्वारा पैसे ना देकर परेशान करने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है।
सिटी थाने के जांच अधिकारी सोमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जहर खाने से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। जिसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। वहीं मृतक के भाई के बयान पर 2 लोगों (सोनू और अभिषेक) के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…