रोहतक: दबंग पीट रहे पिछड़े वर्ग के लोगों को, पुलिस नहीं करती कार्रवाई: मूर्ति

0
519

संजीव कुमार, रोहतक:
समाज में दबंग सरेआम पिछड़ी जाति के लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं और पुलिस को शिकायत देने के बावजूद आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होना पीड़ितों के लिए और भी कष्टकारी साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला आज उस समय सामने आया जब गांव कबूलपुर निवासी मूर्ति पत्नी धर्मबीर अपने परिजनों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची तथा न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से न्याय न मिलने पर उसने राष्ट्रीय लोक इंसाफ मंच के प्रधान एडवोकेट दयानंद रंगा को अपनी शिकायत सौंपी।
मूर्ति ने बताया कि गांव के ही कुछ लडके विजय पुत्र सुरेन्द्र, रवि पुत्र राज, टिंकू पुत्र राजेन्द्र, सचिन पुत्र संतराम, सुधीर पुत्र सतपाल आदि 7 जुलाई को उनके घर में घुस गये तथा उसके पति धर्मबीर पुत्र चेतराम को जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों से खूब पीटा। इस हमले में धर्मबीर को गहरी चोटें लगी तथा उसे सिविल हस्पताल कलानौर में भर्ती करवाया गया। जहां एमएलआर कटी हुई है। इस मामले में थाना कलानौर में 8 जुलाई को शिकायत दी गई लेकिन आरोपियों के रसूख की वजह से पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बाद में 16 जुलाई, 2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय को दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई। लेकिन आज तक इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है और आरोपी अभी भी उसके परिजनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
पुलिस की ओर से इस मामले में कोई कार्यवाही न किये जाने पर आज मूर्ति अपने परिजनों सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची लेकिन कोई आश्वासन न मिलने से क्षुब्ध होकर उसने राष्ट्रीय लोक इंसाफ मंच के अध्यक्ष एडवोकेट दयानंद रंगा से इस मामले में कार्यवाही करवाने तथा आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की। इस अवसर पर एडवोकेट दयानंद रंगा ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, पुलिस महानिदेशक, एस.सी. एस.टी. आयोग, आई.जी. व जिला उपायुक्त के समक्ष उठायेंगे तथा पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेंगे। इस अवसर पर मूर्ति के परिजन भी मौजूद रहे।